अंकिता रैना ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता

अंकिता रैना ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता
  • भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन के झांग शुई को हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता।
  • इस कांस्य पदक के साथ, अंकिता एशियाई खेलों की सिंगल्स पदक सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं।
  • यह इस संस्करण में यह भारत का पहला टेनिस पदक और 16 वां कुल पदक है जिसमें 4 स्वर्ण, 3 रजत, 9 कांस्य शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन

(Unit 2-Topic 2) Peninsular Plateau, Geological History, Central Highlands, Deccan Plateau

GDP में 7.7% की वृद्धि होने की उम्मीद